संवाददाता सार्थक नायक
*गुरसरांय* गुरसरांय थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बंका पहाड़ी में विगत दिनों हुई बे मौसम तेज बारिश आंधी के चलते किसान की फसल चौपट होने के कारण किसान सदमे में था एवं बैंक तथा साहूकारों का कर्जा किसान के ऊपर था किसान द्वारा अपने खेत पर लगे पेड़ पर फांसी का फंदा बनाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक के ऊपर किसान क्रेडिट कार्ड का 70 हजार रुपये कर्जा बाकी था एवं 3 बीघा खेती होने पर खेती में फसल की पैदावार कम हुई फसल की पैदावार में एक कुंटल प्रति बीघा की दर से पैदावार होने के चलते मृतक परेशान रहता था।प्राप्त जानकारी के अनुसार अंबिका पाल पुत्र मंसाराम पाल उम्र करीब 40 वर्ष निवासी ग्राम बंका पहाड़ी थाना गुरसराय तहसील टहरौली ने अपने खेत पर लगे पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली, परिजनों द्वारा इसकी सूचना गुरसराय पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घटनास्थल का जायजा लिया गया एवं शब का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।