संवाददाता सार्थक नायक
झांसी जिले के तहसील टहरौली अंतर्गत आने वाले थाना टोडीफतेहपुर के ग्राम पंचायत पुरातनी में पुष्पेंद्र कुमार पुत्र दमरु बरार के यहां शॉर्ट सर्किट की वजह से मकान में आग लग गई जिसके चलते देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया व घर के अंदर रखा गृहस्ती खाद्य सामग्री सामान कपड़े सोना चांदी व नगदी जलकर खाक हो गए ग्रामीणों द्वारा किसी भी तरह पर काबू पाया जब तक सारा सामान जलकर खाक हो गया था।पीड़ित द्वारा शासन प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की गयी है।