संवाददाता सार्थक नायक
*एरच* एरच थाना अंतर्गत आने वाली ग्राम बेहतर निवासी लड़कुस पत्नी डलजु बरार उम्र 70 वर्ष जोकि विगत शाम अपने घर से खेत की तरफ जा रही थी। उसी दौरान सामने से आ रहे एक ट्रक के द्वारा महिला को अपनी चपेट में ले लिया गया। तो घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई। साथ ही घटना में शामिल ट्रक असंतुलित होते हुए सड़क किनारे खाई में जा गिरा। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। तो वहीं घटना की जानकारी मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा परिजनों एवं पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही दुर्घटना में शामिल ट्रक को कब्जे में ले लिया है।