संवाददाता M L कुशवाहा
चक्रवर्ती सम्राट अशोक जयंती जनाधिकार पार्टी के तत्वावधान में झांसी तालपुरा कार्यालय पर आयोजित की गई।* इस गोष्ठी में सम्राट अशोक मौर्य के जीवन कर प्रकाश डाला गया है इस अवसर पर मीडिया प्रभारी एमएल कुशवाहा जी , आरडी फौजी, इं बिहारी लाल श्री मती प्रेमवती कुशवाहा सोभा वधावन पंजाबी के माला पहना कर समानीत किया गया झांसी क्षेत्र मौरानिपुर, गुरसराय, मौठ,बरूवासगर, बड़ा गांव आदि जगह पर बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ जानती मनाई गई। मौके पर उपस्थित रहें –
इंजीनियर बिहारी लाल, शिवदीन फौजी, आरडी फौजी, श्रीमती आशा लता, कैलाश नारायण, अजय कोस्टा, रोहित कुशवाहा, भूरे लाल कुशवाहा, गोलू साहू, लक्ष्मी नारायण, गौरी शंकर कुशवाहा, धन सिंह कुशवाहा, सुरेंद्र कुमार दिवाकर, जय सिंह, आरके कुशवाहा, कालीचरण कुशवाहा, मनोज कुशवाहा, श्रीमती प्रेमवती कुशवाहा ( प्रदेश महासचिव), शोभा वधावन पंजाबी, गीता यादव, शीला सोनी, कौशा कुशवाहा, मनोहर लाल, पीडी कुशवाहा और मनोज विश्वकर्मा आदि।