संवाददाता सार्थक नायक
गुरसराय (झाँसी) – उत्तर प्रदेश में ग्राम स्तर पर राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के अंतर्गत झाँसी जिले के सबसे पिछड़े क्षेत्र और दूरस्थ ब्लॉक बामोर अंतर्गत ग्राम पंचायत नागर के प्रधान को ग्राम सभा में बेहतरीन काम करने के लिए उत्तर प्रदेश शासन द्वारा ग्राम प्रधान नागर अनुज कुमार द्विवेदी को शासन ने मॉडल रूप में चुनकर सम्मानित किया है और झांसी जिले के टॉप फाइव मैं अनुज कुमार द्विवेदी को 5 अप्रैल से 13 अप्रैल तक विशेष प्रशिक्षण के लिए चुना गया है ग्राम प्रधान आज 2 अप्रैल रविवार को लखनऊ के लिए रवाना हो चुके हैं उनके रवाना होने के पहले गुरसराय में पंचायत प्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया।