टहरौली ( झांसी ) कृषि विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा RKVY के अंतर्गत झांसी जिले के टहरौली तहसील के 40 ग्रामों के कृषि संबंधित समग्र विकास हेतु परियोजना इक्रीसैट हैदराबाद को आवंटित की गई है। परियोजना अंतर्गत ग्राम भड़ोकर में पुष्पेंद्र बुंदेला एवं अन्य किसानों के खेत पर एक हवेली पद्धति का निर्माण कार्य शुरू किया गया जिसका उद्घाटन ग्राम प्रधान जितेंद्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर ग्राम भड़ोकर, लौंडी के पुष्पेंद्र सिंह बुंदेला, पुष्पेन्द्र पटेल, राजू लौंडी, शत्रुघ्न सिंह बुंदेला, संतोष देवपुरिया, रामकुमार देवपुरिया, हरी सिंह पटेल, अजीत सिंह बुंदेला, श्रवण पाल, प्रेमचंद रायकवार, भगवत दयाल खरे, बसन्त लाल अहिरवार, गुड्डू पटेल इत्यादि भी उपस्थित रहे। हवेली निर्माण की कार्य योजना वैज्ञानिकों एवं ग्राम लौंडी तथा भड़ोकर के किसानों के साथ मिल कर बनाई गई। इस अवसर पर इक्रीसैट के प्रधान वैज्ञानिक डॉक्टर रमेश सिंह, साइंटिफिक ऑफिसर डॉक्टर अशोक शुक्ला, सुनील निरंजन, एंजी दीपक त्रिपाठी, प्रेम नारायण सिंह यादव आदि उपस्थित रहे।