संवाददाता सार्थक नायक
*गुरसरांय (झांसी)* जिले के पुलिस कप्तान राजेश एस एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी गरौठा विवेक सिंह के पर्यर्वेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक गुरसरांय ललितेश नारायण त्रिपाठी के कुशल पर्यर्वेक्षण मे आज दिनांक 04:04:2023 को थाना गुरसरांय पुलिस द्वारा सर्किट हाउस से करीब 50 मीटर पहले रेंज तिराहा कस्वा गुरसराय से दो अदद बंडलो मैं क्रमश: 510 ग्राम व 420 ग्राम कुल 930 ग्राम गांजा के साथ दो नफर अभियुक्त अंकित साहू उम्र 26 वर्ष पुत्र सुरेश कुमार साहू नि. गेट नं० 2 गल्ला मंडी के सामने ग्राम मडोरी,अभिषेक सिंह उम्र 20 वर्ष पुत्र जयवीर सिंह तोमर हाल नि. गेट नं० 2 गल्ला मंडी के सामने ग्राम मडोरी,मूल पता अस्ता थाना गुरसराय को गिरफ्तार किया गया। जिसके संबंध में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक शेरपाल सिंह,कॉन्स्टेबल सचिन द्विवेदी,कॉन्स्टेबल रवीश कुमार,कॉन्स्टेबल रंजीत शामिल रहे।