संवाददाता सार्थक नायक
गुरसरांय(झांसी)। श्री हनुमान जन्मोत्सव को बड़े उत्सव और धार्मिक विधि-विधान के साथ साथ संगीतमय सुंदरकांड के पाठ तथा भव्य श्रृंगार और प्रसाद वितरण को लेकर आज श्री हनुमान जी मंदिर व शिवालय थाने के सामने गुरसरांय श्री राम भक्तों की एक बैठक हुई जिसमें 6 अप्रैल गुरुवार को मंदिर में श्री हनुमान जी भगवान का उनके जन्मोत्सव पर भव्य श्रृंगार के साथ पताका फहराया जावेगा और संगीत मे जाने माने कलाकारों की टोली द्वारा श्री सुंदरकांड पाठ कराया जावेगा तदोपरान्त भव्य भोग वितरण किया जावेगा। मंगलमय गीतों की भजन संध्या की जावेगी। इसको लेकर बालपुजारी पंडित कार्तिक पाठक की अध्यक्षता में श्री राम भक्तों की बैठक हुई। जिसमें कुंवर रामकुमार सिंह,रमाशंकर मोदी,जयप्रकाश वरसैंया,प्रदीप राजपूत,धमेंद्र सोनी बल्ले,सुरेश सोनी सरसैड़ा,राजीव सोनी,कौशल किशोर,सार्थक नायक,हरिशचन्द्र नायक,आयुष त्रिपाठी,विशाल पटेल,शौकीन खान,जय सोनी,अंश बाबू सहित बड़ी संख्या में श्री रामभक्त और श्रद्धालु मौजूद रहे।