संवाददाता सार्थक नायक
गुरसरांय (झांसी)। 7 अप्रैल शुक्रवार को मीडिया संपर्क कार्यालय गुरसरांय में जयप्रकाश बरसैया पत्रकार के संयोजन में डिप्टी एसपी गरौठा विवेक सिंह का गाजियाबाद स्थानांतरण हो जाने पर कुंवर रामकुमार सिंह के संचालन में विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसमें पत्रकार सुनील जैन डीकू, आयुष त्रिपाठी,कौशल किशोर,सोम मिश्रा,अरुण चतुर्वेदी,सार्थक नायक,हरिशचंद्र नायक,संदीप श्रीवास्तव,अंकित सेंगर, शौकीन खान,ने डिप्टी एसपी को माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार फूल सिंह परिहार ने अपने संबोधन में कहा कि विवेक सिंह जी का कार्यकाल बहुत ही अच्छा और यादगार रहेगा। उनका व्यवहार आम और खास के लिए सदैव स्मरणीय रहेगा। वही कार्यक्रम में मौजूद थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललितेश नारायण त्रिपाठी ने कहा कि हमकों हमारे अधिकारी होने के चलते हमको बहुत कुछ काम सीखने का अनुभव उनसे मिला है। और वह अपने में सभी पुलिस स्टाफ को एक परिवार की तरह मानते थे। अंत में आभार सुनील जैन डीकू ने किया।