मुनि श्री 108 सोमदत्त सागर महाराज की हुई मंगल अगवानी,किया भव्य स्वागत

संवाददाता सार्थक नायक

 

*गुरसराय* नगर गुरसराय में आचार्य श्री 108 निर्भय सागर महाराज के परम प्रभाव के शिष्य मुनि श्री 108 सोमदत्त सागर जी महाराज की हुई भव्य अगवानी भक्तजनों द्वारा जगह-जगह रंगोलियां बनाई भक्तजनों द्वारा महाराज जी के जगह जगह पाद प्रक्षालन व आरती की गयी महाराज जी ने मंदिर में प्रवेश करते हुए श्री 1008 श्री पारसनाथ भगवान के समोसारण के दर्शन करके विराग सागर सभागार में विराजमान हुए दीप प्रज्वलन रमेश चंद्र जैन अतरसुवा,गुलाबचंद जैन,संटू जैन,ने किया प्रथम पाद प्रक्षालन करने का सौभाग्य नव युवाओं को मिला व शास्त्रभेंट करने का सौभाग्य मातायो बहनो को मिला। मंगलाचरण अपूर्वी जैन अकोढी ने किया मुनि श्री ने अपने मधुर वाणी से सभी भक्तों को अभीसिंचित करते हुये कहा जो प्राणी नित्य नियम से देव शास्त्र गुरु का रसपान ग्रहण करता है वही सच्चा जैन कहलाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *