संवाददाता सार्थक नायक
*गुरसराय* क्षेत्राधिकारी गरौठा लक्ष्मीकांत गौतम एवं थाना प्रभारी निरीक्षक ललितेश नारायण त्रिपाठी गुरसराय द्वारा आचार संहिता का पालन करवाने हेतु लोगों को दिए दिशा निर्देश तथा नगर में पैदल गस्त करते हुए सुरक्षा का विश्वास दिलाया और वाहन चेकिंग की गई
नगर गुरसराय के गरौठा चौराहा पर पुलिस क्षेत्राधिकारी गरौठा एवं थाना प्रभारी निरीक्षक गुरसराय के नेतृत्व में वाहन चेकिंग कर बगैर हेलमेट चलने वाले लोगों के चालान काटते हुए हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने की अपील की साथ ही नगर निकाय चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए आचार संहिता का पाठ पढ़ाया गया तत्पश्चात पुलिस क्षेत्राधिकारी गरौठा ने मय पुलिस बल के साथ नगर में खुली शराब की दुकानों की चेकिंग करते हुए दुकान के संचालकों को भी आचार संहिता का पाठ पढ़ाते हुए सरकार के निर्देशानुसार कार्य करने के निर्देश दिए तथा चेतावनी भी दी कि अगर नियमों के विपरीत कोई कार्य करता हुआ पाया गया तो कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी!