विनय राजपूत प्रधान संपादक
आपको बता दें कि पूरा मामला झांसी जिला के थाना शाहजहांपुर क्षेत्र के ग्राम पसैया का है। जहां विवेक कुमार दुबे पुत्र स्वर्गीय अनिल कुमार दुबे निवासी ग्राम पसैया अपने ही गांव पसैया की एक नाबालिग लड़की कुमारी अंजली पुत्री कृष्ण कुमार प्रजापति को शादी का झांसा दे कर बहला-फुसलाकर भगा ले गया था।3 जनवरी 2023 को पीड़ित पिता ने थाना शाहजहांपुर में इसकी शिकायत की जहां पर अपराध संख्या 3/23 धारा 363,366 IPC मैं मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया था।अभियुक्त लगाकर फरार चल रहा है।अभियुक्त के विरुद्ध माननीय न्यायालय ACJM प्रथम झांसी द्वारा दिनांक 17 अप्रैल 2023 को धारा 82 CRPC (उद्घोषणा) जारी करते हुए दिनांक 19 मई 2023 तक न्यायालय में उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया है इस अभियोग की विवेचना उपनिरीक्षक कमल प्रताप सिंह थाना शाहजहांपुर द्वारा की जा रही है।