संवाददाता सार्थक नायक
गुरसराय(झांसी)। गुरसराय नगर की विजडम क्लासेस ने 2023 में बोर्ड परीक्षा में बायोलॉजी में यूपी बोर्ड में सर्वाधिक अंक देकर नगर में जिले में अपना नाम रोशन किया इस मौके पर विजडम क्लासेस के द्वारा पुष्पेंद्र पटेल,प्रिंसी शर्मा,अभय प्रताप सिंह,उमाकांत को डॉ अरविंद निरंजन रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल वर्तमान में चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसराय ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर कोचिंग में सभी बच्चों को सम्मानित किया,टॉपर बच्चों ने बताया कि वह आगे चलकर नीट एमबीबीएस की तैयारी करेंगे और एक अच्छे डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करेंगे,पूर्व में कोचिंग से रोचक पटेल एमबीबीएस में,अदिति पटेल बीएएमएस में,देवांश गुप्ता बीएएमएस में चयनित हो चुके हैं इस मौके पर विजडम क्लासेस के डायरेक्टर विनय प्रकाश पटेल व विवेक लक्षकार,संजय पटेल,संजीव सर आदि अध्यापक उपस्थित रहे।