संवाददाता M L कुशवाहा
झांसी आज दिनांक 28 04 2023 को के के पुरी श्री नाथूराम रायकवार बुंदेलखंड अध्यक्ष मत्स्य पालक विकास समिति के निवास पर माननीय श्रीमती अनुप्रिया पटेल राष्ट्रीय अध्यक्ष अपना दल एस एवं केंद्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार जी का 42 वा जन्मदिन डॉ सुभाष रायकवार जिला महासचिव अपना दल एस झांसी के नेतृत्व में केक काटकर बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया जन्म दिवस के अवसर पर अपना दल एस की विचारधारा से प्रभावित होकर श्री नाथूराम रायकवार जी ने अपना दल एस की सदस्यता ग्रहण की
इस अवसर पर रानी रायकवार डॉ सुभाष रायकवार जिला महासचिव अपना दल एस नाथूराम रायकवार विक्की विनय राजपूत जीतू राय कुमार मुकेश रायकवार आदि उपस्थित रहे
भवदीय
डॉ सुभाष रायकवार जिला महासचिव अपना दल एस झांसी मोबाइल नंबर 92360 90613