संवाददाता दीपक खरे
ब्रेकिंग न्यूज*
कोंच*(जालौन)र्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने पर ए आई एम आई एम के बुंदेलखंड उपाध्यक्ष पर हुई बड़ी कार्रवाई*
पार्टी के बुंदेलखंड अध्यक्ष हाजी सादिक अली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बुंदेलखंड उपाध्यक्ष को 6 साल के लिए पार्टी से किया निष्कासित*
*निष्कासित बुंदेलखंड उपाध्यक्ष हाजी जियाउद्दीन ने बुंदेलखंड अध्यक्ष पर लगाए थे रुपए लेकर टिकट बेचने के आरोप*
*बुंदेलखंड उपाध्यक्ष हाजी सादिक अली ने आरोपों को बताया निराधार अगर सच्चाई है तो करें साबित*
*भावुक होते हुए बोले हाजी सादिक अली लगाए गए आरोपों पर हर परीक्षा देने को तैयार, हर एक कार्यकर्ता एकजुट*
*ऐसे निराधार आरोपों जैसे बयानों से और संगठित होगा मजलिस का कारवां*
*मजलिस के प्रत्याशी डॉक्टर संजीव निरंजन को जिताने के लिए करेगा काम*
*डॉक्टर संजीव निरंजन की स्वच्छ छवि और जनता से जुड़ाव देख मुरझा गए हैं विरोधियों के चेहरे*
*मजलिस की पतंग आसमान छूने को हो रही बेताब*
*इस दौरान-बुन्देलखण्ड अध्यक्ष हाजी सादिक अली बुन्देलखण्ड प्रमुख सचिव शेख अली मुहम्मद कुरैशी बुन्देलखण्ड संगठन मंत्री इकवाल वेग जिलाध्यक्ष औरैया कार्यमुक्तदिर जिलाध्यक्ष जालौन एडवोकेट सोएब मंसूरी मजलिस के प्रत्याशी डॉ संजीब निरंजन