खरका में बीसी सखी कैंप का हुआ आयोजन

संवाददाता सार्थक नायक

 

ककरवई ।आज विकास खण्ड बामौर् की ग्राम पंचायत खरका में बीसी सखी कैंप का आयोजन प्राथमिक विद्यालय में ब्लॉक मिशन मैनेजर रामानुज अंगड़िया के द्वारा किया गया उन्होने ग्रामीण महिलाओं को ग्राम पंचायत में बीसी सखी द्वारा होने वाले डिजिटल लेनदेन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। और बीसी सखी को नई जिम्मेदारी दी की बीसी सखी ग्राम पंचायत में स्वयं सहायता समूह बने हैं उन समूह की हर महिलाओं का प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का बीमा जरूर कराए। उन्होने कहा की बीसी सखी एक प्रकार की ग्राम पंचायत की बैंक है। वह ग्राम पंचायत के सचिवालय या विद्यालय में बैठ कर सभी ग्रामीणों के लेन देन करेंगी। खाता खोलेगी। रूपये निकालेगी जमा करेंगी पेंशन निकालेगी पीएम सम्मान निधि प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना अटल पेंशन योजना, एवं मनरेगा मजदूरों का सम्पूर्ण भुक्तान बीसी सखी के द्वारा ग्राम पंचायत में ही होगा। बीसी सखी उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है इसे हर हाल में ग्राम पंचायत में लागू करना है। सरकार के मंशा अनुसार हर गांव को डिजिटल ग्राम पंचायत बनाना है इस मौके पर प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान शशि कुमारी यादव ,बीसी सखी, प्रियंका यादव ,गीता देवी, संध्या देवी सुनीता ममता, संजय निरंजन, सतेंद्र कुमार श्याम सिंह यादव आशीष यादव रोहित यादव जयपाल नापित भगवती देवी गीता देवी अखिलेश कुशवाहा , एवम सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिलाएं मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *