संवाददाता सार्थक नायक
गुरसरांय (झांसी)। निकाय चुनाव मैं अध्यक्ष पद हेतु भारतीय जनता पार्टी के जयपाल सिंह चौहान उर्फ राजू चौहान ने 1355 मतों से जीत हासिल की। मतगणना तहसील मुख्यालय गरौठा पर अखण्डानन्द जनता इंटर कॉलेज गरौठा मैं 13 मई 2023 को प्रातः 8:00 बजे से चालू हुई प्रथम राउंड में मुकाबला निर्दलीय प्रत्याशी पंडित नितुल व्यास और भाजपा प्रत्याशी जयपाल सिंह चौहान के बीच देखा गया।प्रथम राउंड में निर्दलीय प्रत्याशी नितुल व्यास 84 मतों से 7 वार्डों में अपनी बढत बना पाए थे। ज्यों ही दोपहर बाद दूसरे राउंड की मतगणना का रिजल्ट आया इसमें भाजपा प्रत्याशी जयपाल सिंह चौहान ने अपने निकटतम प्रत्याशी नितुल व्यास को पीछे छोड़ते हुए 1056 मतो से बढ़त बनाई और फिर यह बढ़त लगातार जारी रही अंतिम परिणाम अनुसार भाजपा प्रत्याशी को कुल 5410 वोट मिले जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी नितुल व्यास को 4055 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार 1355 मतों से जयपाल सिंह चौहान विजय हुए वही बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अतीक मामू 1988 मत मिले और राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी अश्वनी पस्तोर को 226 मत प्राप्त हुए जबकि निर्दलीय प्रत्याशी पंकज कुशवाहा को 1807 और निर्दलीय प्रत्याशी जितेंद्र पटेल को 951 मत प्राप्त हुए और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी इकराम खान को कुल 108 मत प्राप्त हुए।कन्हैया लाल 109,गजेंद्र कुमार 92,मोहम्मद सिद्दीकी 37 मत प्राप्त हुए।वही 25 वार्डो के विजयी प्रत्याशी इस प्रकार हैं। वार्ड 1 से ममता देवी,वार्ड 2 रमेश,वार्ड 3 से राजीव,वार्ड 4 से छाया,वार्ड 5 से गोविंद सिसोदिया,वार्ड 6 से नीरज घोष,वार्ड 7 से शकुंतला,वार्ड 8 से गजेंद्र बड़ोंनिया,वार्ड 9 से सुनील श्रीवास,वार्ड न 10 से राकेश बाल्मीकि,वार्ड न 11 से अखिलेश,वार्ड न 12 से अजय कुमार मौर्या,वार्ड न 13 से कृष्णा कुमारी,वार्ड न 14 से भरत राठौर,न 15 से रिशव वसिष्ठ,वार्ड न 16 से भुवनेश,वार्ड न 17 प्राची सुमंत सोनी,वार्ड न 18 से रीता ब्रजेंद्र घोष,वार्ड न 19 से विनीता कुशवाहा, वार्ड न 20 से सलमान खान,वार्ड न 21 से सुरेंद्र अग्रवाल,वार्ड न 22 से रुक्सार आशिक,वार्ड न 23 मंजू नितेश मोदी,वार्ड न 24 देवी दयाल यादव,वार्ड न 25 से विनोद यादव पार्षद प्रत्याशी विजयी घोषित किये गए।