संवाददाता सार्थक नायक
गरौठा (झांसी)। निकाय चुनाव मैं गरौठा नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी डाॅ.अरुण मिश्रा ने 1162 मत पाकर 36 मतो से जीत हासिल की। मतगणना तहसील मुख्यालय गरौठा पर अखण्डानन्द जनता इंटर कॉलेज गरौठा मैं 13 मई 2023 को प्रातः 8:00 बजे से चालू हुई। इसमें निर्दलीय प्रत्याशी डाॅ.अरुण मिश्रा ने अपने निकटतम प्रत्याशी गोविंद नारायण को पराजित किया। गोविंद नारायण गुप्ता को 1126 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार डाॅ.अरुण मिश्रा 36 मतों से विजय हुए।