संवाददाता सार्थक नायक
गुरसरांय(झांसी)। बड़े मंगलवार को थाना गुरसरांय के सामने स्थित श्री हनुमान जी व शिवालय मंदिर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शाम के समय सुंदरकांड का पाठ किया और इसके बाद भव्य आरती दर्शन भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया प्रमुख आरती थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललितेश नारायण त्रिपाठी और धर्मेंद्र सोनी बल्ले ने की इस दौरान कस्बे के बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का जनसैलाब पूरी तरह श्री हनुमान जी महाराज की पूजा अर्चना भक्ति भाव से कर्ता नजर आया मंदिर के पुजारी राहुल गौतम व पंडित कार्तिक पाठक ने विधि विधान से मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना व श्रीभोग श्री हनुमान जी महाराज को लगाकर श्री प्रसाद भव्यता के साथ वितरण कराया गया इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गौरीशंकर सोनी,अधिशासी अधिकारी अरविंद कुमार,अवर अभियंता विद्युत अवधेश कुमार,मनीष बुधौरिया,सुरेश सोनी सरसैड़ा,जेजे मिश्रा,हल्के सोनी,जय सोनी,अभिषेक गुप्ता, अभिषेक चतुर्वेदी वहीं दूसरी ओर बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु के रूप में समाजसेवी सोनम सोनी,शीतल शर्मा,उमा सोनी के साथ-साथ इस प्रमुख आयोजन में कुंवर रामकुमार सिंह, कौशल किशोर,हरिश्चंद्र नायक, आयुष त्रिपाठी,राजीव सोनी की प्रमुख भागीदारी रही बताते चलें यहां प्रति मंगलवार को सुंदरकांड के साथ-साथ धार्मिक आयोजन होते रहते हैं लेकिन 16 मई को बड़ा मंगलवार था जिसमें बड़े स्तर का यहां धार्मिक कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा उधर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललितेश नारायण त्रिपाठी ने कहा कि आगामी समय में बहुत जल्द भव्य स्तर का संगीतमय सुंदरकांड और श्रीराम कथा कस्बे वासियों की विशेष इच्छा अनुसार भव्य रुप से कराया जाएगा।