संवाददाता सुरेन्द्र राजपूत
चिरगांव(झांसी)-चिरगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे पर मंगलवार सुबह करीब 5:30 बजे औपारा ओवरब्रिज के निकट खड़े ट्रक में पीछे से एक के बाद एक दो ट्रकों की टक्कर में कुल 6 लोग घायल हो गए एक का हाथ कट गया और एक का बुरी तरह पैर जख्मी हो गया वहीं घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
कानपुर से झांसी की ओर आने वाली लाइन पर औपारा ओवर ब्रिज के पास एक ट्रक काफी समय से खड़ा था इसी बीच पीछे से आए एक अन्य ट्रक ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी हादसे में ट्रक में सवार चालक सतीश निवासी गोरखपुर सुधीर निवासी सीतापुर कल्ला निवासी शिवपुरी विनोद करैरा घायल हो गए। वहीं घायलों की मदद के लिए औपारा डेरा निवासी चंदन झा भी घायलों की मदद कर रहा था तभी एक और ट्रक तेजी से आया और चंदन को जोरदार टक्कर मारते हुए दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से टकरा गया जिससे हादसे में चंदन का पैर कुचल गया सभी को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया हादसे में कल्ला निवासी शिवपुरी का बाया हाथ कट गया घायलों को ले जाने में चिरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संचालित एंबुलेंस 108 के ईएमटी विक्रम सिंह एवं पायलट प्रदीप यादव ने घायलों को शीघ्र झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया वही चिरगांव पुलिस भी मौके पर पहुंची और वहीं पुलिस ने आगे की विधिवत कानूनी कार्रवाई की।