संवाददाता सुरेन्द्र राजपूत
चिरगांव(झांसी)-चिरगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुराटा में रिश्तेदारों के यहां आए दो युवक सचिन पुत्र जगदीश अहिरवार उम्र करीब 17 वर्ष एवं अरुन पुत्र रमेश अहिरवार उम्र करीब 16 वर्ष जोकि निवाड़ी जिले के ओरछा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम वसोवा के निवासी थे वह अपने रिश्तेदारों के यहां मुराटा आए हुए थे और वह बेतवा नदी के मुराटा घाट में नहाने के लिए गए हुए थे जहां उनका पैर फिसल जाने पर नदी में डूबने से दोनों युवकों की मौत हो गई इसकी सूचना मिलते ही रिश्तेदार व परिवार जन मौके पर पहुंचे और दोनों युवकों को नदी से बाहर निकाला गया और वहीं चिरगांव पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और दोनों युवकों के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।यह घटना गुरुवार के सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही। तथा पुलिस आगे की कार्रवाई हेतु जांच में जुट गई है।