संवाददाता सुनील/चंद्रशेखर
पूछ थाना क्षेत्र खिल्ली गांव के पास मोठ की तरफ से आ रही थी एक आपे टेंपो जिसमें कम से कम 18 सवारी बताई जा रही है खिल्ली गांव के पास आते ही किसी अज्ञात वाहन ने सवारियों से भरी टेंपो में मारी जोरदार टक्कर टक्कर इतनी तेज थी टैंपू के परखच्चे उड़ गए कम से कम 10 सवारियां घायल समाचार लिखते लिखते स्थानीय थाना पूछ को सूचित किया गया थानापूंछ से एसआई सुरजीत सिंह चौहान एसआई महेश चंद्र ड्राइवर बृजेश सिंह मोठ से सीओ मैडम श्वेता कुमारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर आकर के जायजा लिया और घायलों को एंबुलेंस की मदद से मोठ सीएचसी भेज दिया गया समाचार लिखते समय कोई जनहानि घटना नहीं हुई