संवाददाता सुरेन्द्र राजपूत
ललितपुर( बांसी) – भौरसिल धाम नव कुंडीय रुद महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं कन्या विवाह महोत्सव कार्यक्रम चल रहे नव कुंडीय रुद्र महायज्ञ पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुआ।आज गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर सामूहिक कन्या विवाह महोत्सव भी आयोजित हुआ।कार्यक्रम के मुख्य यजमान भौरसिल धाम के महंत रामलखन दास जी एवं काशी से पधारे हुए यज्ञ आचार्य पंडित प्रवीण पांडे ब्रह्मा नीरज गंगेले उप आचार्य विनोद शास्त्री पवन रावत अशोक तिवारी सुरेंद्र कर गोपाल दुबे रामलला गोस्वामी अभिषेक शुक्ला गोलू शर्मा मुकेश पुरोहित एवं हजारों भक्त मौजूद रहे।