संवाददाता सार्थक नायक
गुरसराय। खेर इंटर कॉलेज प्रबंध समिति की बैठक विद्यालय के मुख्य भवन में प्रबंध समिति के अध्यक्ष पं देवेश पालीवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें विद्यालय संचालन संबंधी विभिन्न प्रस्तावों को पारित किया गया ।सर्व प्रथम विद्यालय के संस्थापक पं रामसहाय शर्मा की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद
बैठक में विद्यालय के प्रधानाचार्य धन प्रकाश तिवारी ने आख्या प्रस्तुत करते हुए 9 बिंदुओं पर प्रस्ताव प्रस्तुत किया, जिन्हें सर्वसम्मति से पास किया गया ।जिनमे विद्यालय में समय से उपस्थिति तथा जुलाई माह में प्रवेश प्रक्रिया के साथ ही शिक्षण कार्य सुचारु रुप से करने संबंधी तथा विद्यालय में समस्त छात्र छात्राओं को विद्यालय गणवेश में उपस्थित होने संबंधी प्रस्ताव रखे गए।
बैठक में प्रबंध समिति के प्रबंधक मनोहर राव नेवालकर ,उप प्रबंधक ब्रज किशोर व्यास ,चौधरी सनत जैन , श्रीमती मालती शर्मा ओपी शर्मा, सतीश चौरसिया ,सुशील स्वामी ,मनीष नेवालकर ,शिक्षक प्रतिनिधि लाखन सिंह यादव एवं सरजू शरण पाठक, प्रधान लिपिक कुलदीप कोदवलकर ,क्रीड़ा प्रभारी जगमोहन समेले,पूर्व प्रधान लिपिक राकेश खरे, कुलदीप वर्मा, प्रवीण सिरोही ,कौशलेश मिश्रा, कैलाश प्रकाश गुप्ता ,कमला पत उपाध्याय, इंद्रभूषण द्विवेदी, सुनील व्यास,दीन दयाल ,रवि सेन ,कन्हैयालाल ,प्रमोद,कमलू आदि उपस्थित रहे।