सरकारी अस्पताल के खंडहर भवन जल्द गिराकर नया निर्माण कर अस्पताल को मॉडल रूप में उप मुख्यमंत्री से विकसित करने की उठी मांग

संवाददाता सार्थक नायक

 

गुरसरांय(झांसी)। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरसरांय में पुराने खंडडर जर्जर भवन पूरी तरह जगह घेरे हैं जबकि गुरसरांय अस्पताल परिसर में इलाज के लिए कई भवनों की सख्त जरूरत है और नए भवन न होने से शासन के मानक अनुसार उच्चीकृत स्वास्थ्य केंद्र में जो सुविधाएं मरीजों के इलाज से लेकर सरकारी स्टाफ के रहने के लिए होना चाहिए वह न होकर स्वास्थ्य सेवायों का लाभ जनता को नहीं मिल पा रहा है कस्बे के लोगों ने जिला प्रशासन और प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से इस संबंध में जल्द कार्यवाही की पहल की है झांसी जिले का गुरसरांय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जिले से सबसे दूरी पर बना हुआ है और गरौठा टहरौली तहसील क्षेत्र के सबसे अधिक मरीज यहीं आते हैं इस संबंध में प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित दीपेंद्र अड़़जरिया को जब उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अटल सम्मान से सम्मानित किया था और वह जब गुरसरांय आए थे तो गुरसरांय गरौठा क्षेत्र के लोगों ने दीपेंद्र अड़़जरिया का स्वागत करते हुए गुरसरांय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के द्वारा गोद लेकर विशेष रूप से मॉडल रूप में विकसित करने की मांग कुंवर रामकुमार सिंह ने की थी जिस पर ज्योतिषाचार्य पंडित दीपेंद्र अड़़जरिया ने इस बात पर प्रसन्न होते हुए जल्द उप मुख्यमंत्री द्वारा काम कराए जाने का भरोसा दिलाया था इस सम्बन्ध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,राष्ट्वादी हिंदू महासभा,मजदूर सेवा संस्थान ने उप मुख्यमंत्री से उक्त काम जनहित व शासन हित में जल्द कराये जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *