विकास खण्ड अंतर्गत चिरगांव क्षेत्र वरल रेंज अंतर्गत ग्राम पचार के अतपेई मौजे में एक बड़े लगभग बीस फुट गहरे बोरवेल के सीमेंटेड गड्ढे में तेंदुए का हुआ सफल रेस्क्यू

संवाददाता सुरेन्द्र राजपूत

चिरगांव(झांसी)विकास खण्ड अंतर्गत चिरगांव क्षेत्र वरल रेंज अंतर्गत ग्राम पचार के अतपेई मौजे में एक बड़े लगभग बीस फुट गहरे बोरवेल के सीमेंटेड गड्ढे में तेंदुआ गिरने की सूचना रविवार दोपहर करीब दो बजे वन विभाग टीम को ग्राम पचार के ही निवासी सत्येंद्र कुमार अहिरवार ने दी कि ग्राम पंचायत पचार के अतपेई मौजे के खेत में बने बोरवेल के गड्ढे में एक बड़ा तेंदुआ पड़ा हुआ है जिसकी दहाड़ से चरवाहे किसान एवं मंदिर की ओर जाने वाले लोग दहशत में हैं सत्येंद्र ने यह भी बताया कि सबसे पहले जब एक महिला अपनी बच्ची के साथ पूजा करने के लिए मंदिर जा रही थी तब महिला आगे आगे और उसकी बच्ची खेलते हुए पीछे पीछे जा रही थी खेलते खेलते उस बच्ची को उस बोरवेल के गड्ढे से तेंदुए की दहाड़ की भयानक आवाज सुनाई दी उस बच्ची ने गड्ढे में झांक कर देखा और वह अपनी मां से बोली कि इस गड्ढे में एक बड़ी बिल्ली डली है। मां ने अनसुना कर दिया बच्ची ने महिला को बार-बार बोलकर उस गड्ढे पर ले जाने को मजबूर किया तब उस महिला ने उस गड्ढे में पड़े तेंदुए को देखकर एवं उसकी दहाड़ को सुनकर भयभीत हो गई और घर जाकर लोगों को बताया इसकी सूचना कानो कान पूरे पचार क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और उस बोरवेल के गड्ढे के आसपास हजारों ग्रामीणों का हुजूम इकट्ठा हो गया।

 

सूचना लगते ही शीघ्र वन क्षेत्र अधिकारी राजेश कुमार सोनकर अपने वन विभाग की टीम को लेकर मौके पर पहुंचे और बोरवेल के गड्ढे में पड़े तेंदुए को निकालने में प्रयास करते रहे और इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को भी दी।तब प्रभागीय वन अधिकारी एवं इटावा लाईन से डॉ नासिर भी घटना स्थल पहुंचे और कई घंटो तक प्रयास करने के उपरांत काफी कड़ी मशक्कत के साथ करीब 18 घंटे बीत जाने के बाद सुबह 4:30 बजे के करीब तेंदुए को रेस्क्यू ऑपरेशन कर पकड़ लिया गया।

 

रेस्क्यू करने के बीच झांसी डीएफओ एमपी गौतम प्रभागीय वन अधिकारी भी मौके पर पहुंचे एवं इटावा लाईन से डॉ नासिर को बुलाया गया जिन्होंने तेंदुए को ट्रप लाईज करके रेस्क्यू करने में मदद की। वन क्षेत्र अधिकारी राजेश कुमार सोनकर अपनी टीम के साथ तेंदुए को रेस्क्यू करने में लगे रहे। तेंदुए के बोरवेल के गड्ढे में गिरने की सूचना पुलिस प्रशासन को लगते ही क्षेत्र के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।कुछ ग्रामीणों के द्वारा 112 डायल करके सूचित भी किया गया था जिससे 112 गाड़ी एवं चिरगांव थाना प्रभारी जेपी पाल उपजिलाधिकारी मोंठ क्षितिज द्विवेदी एवं सीओ मोंठ श्वेता कुमारी भी घटना स्थल पर पहुंची। तेंदुए को पकड़कर उसके मेडिकल परीक्षण हेतु इटावा लाईन सफारी भेजा गया।तेंदुए को रेस्क्यू करने में वन विभाग टीम से प्रभागीय वनाधिकारी एमपी गौतम क्षेत्रीय वन अधिकारी राजेश कुमार सोनकर उप क्षेत्रीय अधिकारी छोटेलाल वन दरोगा प्रदुम सिंह भदोरिया वन दरोगा घनश्याम दास कुशवाहा रामकिशोर वनरक्षक आशीष दुबे कैलाश नारायण हरपाल सिंह यादव प्रेमपाल कोमल सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *