संवाददाता सार्थक नायक
गुरसरांय(झांसी)। 10 जून शनिवार को गुरसरांय थाना में डिप्टी कलेक्टर गरौठा अतुल कुमार की अध्यक्षता में और डिप्टी एसपी गरौठा लक्ष्मीकांत गौतम की उपस्थिति में संपूर्ण थाना दिवस संपन्न हुआ समाधान दिवस का संचालन इंस्पेक्टर ललितेश नारायण त्रिपाठी ने किया।इस दौरान राजस्व विभाग से संबंधित 11 मामले आए जिसमें प्रशासन की कड़ी मशक्कत के बाद तीन प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया और शेष बचे 8 के लिए राजस्व विभाग के कर्मचारियों को पुलिस टीम के साथ मौके पर जाकर पूरी ईमानदारी, पारदर्शिता से एक हफ्ते के भीतर निस्तारण कर ऑनलाइन सूचना प्रेषित करने के लिए निर्देश दिये गए इस मौके पर अधिशासी अधिकारी अरविंद्र कुमार, राजस्व विभाग से सदर लेखपाल मनोज शुक्ला, उदयवीर सिंह, बृजगोपाल, रविंद्र मिश्रा अस्ता, रविंद्र उपाध्याय, ओमी चंद्र सहित बड़ी संख्या में राजस्व टीम मौजूद रही।