संवाददाता सार्थक नायक
टहरौली ( झांसी ) तहसील टहरौली अंतर्गत झला निवासी देवेन्द्र पटेरिया के पुत्र आशुतोष पटेरिया एसएससी सीजीएल परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। उन्हें इनकम टैक्स ऑफिसर ( आय कर अधिकारी ) बनाया गया है। इस उपलब्धि पर लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है। क्षेत्रवासियों ने परिजनों को बधाई संदेश दिए हैं। रिंकू दीक्षित, आशीष उपाध्याय, जगदेव शर्मा, राकेश पटेल झला, रविन्द्र सोनी ने आशुतोष के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है।