योग शिविर का आयोजन कर महिला शिक्षिकाओं ने दिया योग से होने वाले लाभ का संदेश

संवाददाता सुरेन्द्र राजपूत

झांसी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में महिला शिक्षक संघ द्वारा एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन गोमती नगर जनेश्वर मिश्रा पार्क में किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्राम विकास विभाग की राज मंत्री श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम ने शिक्षकों के साथ योग कर शिविर का शुभारंभ कियाl

 

महिला शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के द्वारा 15 से 21 जून तक  योग मनाया जा रहा हैl कार्यक्रम की आयोजक संघ की प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना मौर्य ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री एवं  मुख्यमंत्री  के मार्गदर्शन में हम सभी अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह को पूरे उत्साह से मना रहे हैं, योग वर्षों पुरानी हमारी शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक पद्धति है। योग शिविर में मुख्य अतिथि ग्राम्य विकास विभाग की राज्यमंत्री श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम ने योगाभ्यास किया, कहा कि मानव कल्याण में योग ने विस्तृत और दीर्घकालिक फायदों को साबित किया है, जिसका लक्ष्य मानव शरीर और मस्तिष्क में सकारात्मक परिवर्तन लाना है। प्रदेश अध्यक्ष  सुलोचना मौर्य के सानिध्य में सैकड़ों महिला शिक्षिकाओं ने योगाभ्यास कियाl  योगाभ्यास में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से महिला शिक्षिकाएँ सम्मिलित हुई।

 

कार्यक्रम के अंत में प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना मौर्य द्वारा  ग्राम्य विकास विभाग राज्यमंत्री  श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम का सम्मान किया। इस अवसर पर श्रीमती अलका गौतम ,श्रीमती साधना सिंह, श्रीमती सुनीता यादव, श्रीमती सरिता रावत, डॉ रितु त्यागी, शहनाज परवीन, सरिता नागेंद्र, शीला यादव, रागिनी ,रुचि गुप्ता ,शहनाज परवीन, नीलम लता, जया मौर्य, संगीता देवी, लीलावती आदि पदाधिकारी तथा सैकड़ों शिक्षिकाएं उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *