संवाददाता सार्थक नायक
गुरसरांय(झांसी)। आज गुरसरांय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला सयोंजक पंडित हरिशचंद्र नायक के बनने पर उनके गुरसरांय आगमन पर कस्बे के प्रमुख लोगों ने उन्हें फुलमालायें पहनाकर लाद दिया और मिठाई वितरित कर खुशी का इजहार किया इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता पंडित आयुष त्रिपाठी ने कहा यह गुरसरांय गरौठा क्षेत्र के लिए खुशी का मौका है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जैसे महत्वपूर्ण संगठन में हरिशचंद्र नायक को जिला सयोंजक का दायित्व मिला है इससे छात्रों से लेकर युवायों को उनके शिक्षा के क्षेत्र में तथा रोजगार के केरियर में नई गति मिलेगी वहीं शिक्षा से जुड़े युवा पत्रकार सार्थक नायक ने कहा कि मेरा प्रयास होगा कि कस्बे व क्षेत्र के छात्रों को उनके भिन्न भिन्न क्षेत्रों में चाह वह शिक्षा का हो तकनीकी शिक्षा का हो या शोध का हो जिले के पिछड़े क्षेत्र गुरसरांय में शासन स्तर से संसाधन उपलब्ध कराकर युवायों को एक नई उड़ान मिल सके। अध्यक्षता कर रहे कुंवर रामकुमार सिंह ने कहा अनुशासन निस्वार्थ सेवा भाव और सभी का सम्मान सभी का विकास के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का देश में अपना गौरवशाली स्थान रहा है मेरी उम्मीद है जिला सयोंजक जैसे दायित्व पर हरिशचंद्र नायक पहुँचने पर अब नये आयाम स्थापित होंगे। इस दौरान कौशल किशोर,सत्यम द्विवेदी,राजीव सोनी,शौकिन खान,धर्मेन्द्र सोनी बल्ले,सुरेश सोनी सरसैड़ा,नवनीत सोनी,पारस नायक,नीलम अग्रवाल,काजल अग्रवाल,रिंकल देवलिया,पारस देवलिया,दीपिका,पलक नायक,खुशी सोनी आदि उपस्थित रहे। अंत में आभार बलराम पटेल ने किया।