संवाददाता सुनील/चंद्रशेखर
दिनांक 21.06.23 को प्रात: समय करीब 06.30 बजे थाना क्षेत्र पूँछ में स्थित साइकुंआ हाइवे मोड पर गोरखपुर से महाराष्ट्र की ओर जा रहे ट्रक सं0 MH48CB7642 जिसपर गाय लदी हुई थी को ट्रक चालक अर्जुन प्रसाद यादव पुत्र जवाहर यादव निवासी अजनेवा थाना गोर जिला बस्ती मो0नं0 9820583348 द्वारा ट्रक को ओवर टेक करते समय सन्तुलन बिगड़ जाने से खाई में गिरकर पलट जाने के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुई । जिसकी सूचना पर थाना स्थानीय पुलिस बल द्वारा मौके पर जाकर ट्रक में सवार चालक 1.अर्जुन प्रसाद यादव उपरोक्त 2.बब्लू पुत्र सीलानाथ निवासी छपिया गोरखपुर 3.गुड्डू पुत्र सुरेन्द्र निवासी छपिया गोरखपुर को सकुशल ट्रक से बाहर निकाला गया तथा ट्रक के नीचे दबे हुये एक व्यक्ति नाम पता अज्ञात को क्रेन की सहायता से ट्रक को हटाकर बाहर निकाला गया जिसकी ट्रक के नीचे दब जाने के कारण मौके पर मृत्यु हो गयी है । उक्त दुर्घटना में घायल मजरूबगण 1.बब्लू पुत्र सीलानाथ निवासी छपिया गोरखपुर 2.गुड्डू पुत्र सुरेन्द्र निवासी छपिया गोरखपुर को वास्ते इलाज हेतु मौके पर 108 एम्बुलेन्स की सहायता से सामु0स्वा0केन्द्र मोठ भेंजा गया । वाहन को क्रेन की सहायता से हाइवे के किनारे सकुशल खड़ी कराया गया । मृतक नाम पता अज्ञात के सम्बन्ध में पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है । ट्रक पर लदी हुई घायल गायों को निकलवाने के लिये राहत व बचाव कार्य किया जा रहा है । कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था प्रभावित होने सम्बन्धी कोई समस्या नहीं है।