दोषी पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की
झांसी -झांसी के अंसल बसेरा कॉलोनी ग्वालियर रोड झांसी के निवासी हैं तथा बिल्डर श्री वीरेंद्र राय एंड कंपनी द्वारा यह कॉलोनी बनाई गई थी महोदय कॉलोनी लेते वक्त इन्होंने हमें कई प्रकार के प्रलोभन बताए थे जिनके चक्कर में आकर हमने अपने खून पसीने की कमाई इनको दी इनके द्वारा जो सुविधाएं हमें देनी चाहिए थी जिनका यह करोड़ों रुपए हम लोगों से लिए हैं वह आज तक नहीं दिया आत हम सभी आपसे अनुरोध करते हैं कि उक्त पर आवश्यक जांच कर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई कर हमें न्याय दिलाने का कष्ट करें।
वीरेंद्र राय द्वारा हमें 5400 स्क्वायर फिट का club House तथा उससे लगा हुआ 8000 स्क्वायर फिट का गार्डन देने का वादा किया गया था तथा उसी में एक स्विमिंग पूल भी बनाने का वादा इन्होंने किया था महोदय जिसमें उनके द्वारा ना तो हमें Clubhouse दिया गया और जो 8000 स्क्वायर फीट जमीन देनी थी यह इन्होंने किसी दूसरे से भारी-भरकम रुपए लेकर उनके परिजन में दे दी ना या में स्विमिंग पूल बनाया है जिसका करोड़ों रुपए यह हम सभी का कई साल से लिए बैठे हैं जो हम लोग बोलते हैं तो बोलती धमकी मिलती है उक्त की जांच कर आवश्यक कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का कष्ट करें।
वीरेंद्र राय एंड कंपनी में उक्त कॉलोनी बनाने के लिए झांसी विकास प्राधिकरण में प्लॉट C1 एवं C2 को बंधक रखा था जिनको श्री वीरेंद्र एंड कंपनी ने बहुत ही छल कपट अंदाज में बिना किसी आधार के फर्जीवाड़ा करके वह प्लॉट फ्रीहोल्ड करा लिए वह कैसे फ्री होल्ड हो गई इसकी कृपया जांच कराई जाए और वह पुनः बंधक बनाए जाएं के लिए आवश्यक कार्रवाई अमल में लाने का कष्ट करें तथा संबंधित दोषी को कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का कष्ट करें।
वीरेंद्र एंड कंपनी ने यहां तक की पूर्व जेडी उपाध्यक्ष श्री सर्वेश दीक्षित से बिना किसी आधार बिना किसी रिकॉर्ड या बिना किसी कॉलोनी वासी की सहमति के भ्रष्टाचार कर कॉलोनी का कंपलीशन सर्टिफिकेट भी ले लिया है महोदय उक्त कंपलीशन सर्टिफिकेट की जांच कर तत्काल उसको निरस्त करने का कष्ट करें और संबंधित व्यक्ति के खिलाफ आवश्यक कानूनी कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का भी कष्ट करे।
भूमाफिया श्री वीरेंद्र राय द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के चलते हम सभी लोगों ने जिलाधिकारी महोदय व अन्य अधिकारियों को जब प्रार्थना पत्र दिया तब इसने बहुत ही चालाकी से यह प्लॉट कॉलोनी के ही समिति के अध्यक्ष श्री शंभू राय से सांठगांठ कर स्वयं शंभू राय ने अपनी बेटी के दमाद को तथा सचिव एवं कोषाध्यक्ष को बेचकर आगे निकल गया जिससे कॉलोनी में बहुत ही अराजकता का माहौल है जिसमें कभी भी किसी भी लेवल की लड़ाई संभव हो सकती है अतः इसमें जो कॉलोनी के सदस्यों को यह प्लॉट बेचे अतः उन प्लॉटों की जांच कराएं और उन लोगों को भी रजिस्ट्री नियम अनुसार निरस्त करने का भी कष्ट करें ।उक्त दोनों प्लॉट C1, C2 कमर्शियल थे परंतु सोसायटी के इन सदस्यों ने भारी-भरकम भ्रष्टाचार कर उक्त प्लॉटों को खरीद-फरोख्त किया तथा कमर्शियल प्लॉट की आवादी में रजिस्ट्री करा कर ना केवल कॉलोनी को नुकसान पहुंचा है इन्होंने सरकार को भी करोड़ों रुपए के राजस्व की हानि पहुंचाई है अतः उसकी गहन पड़ताल से जांच कराई जाए और सभी सम्मत दोषियों के प्रति आवश्यक कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने का कष्ट करें तथा साथ ही साथ इन लोगों के द्वारा झांसी व देश में जितने भी संपत्तियां हैं उनकी भी पूरी जांच कराई जाए जांच कराने का कष्ट करें जिससे कि सरकार को किसी प्रकार की कोई हानि ना हो। बीरेंद्र राय एंड कंपनी तथा कॉलोनी के समिति के अध्यक्ष कोषाध्यक्ष तथा सचिव ने एक षडयंत्र पूर्वक तरीके से हम सभी के साथ जो छल कपट किया है इन्होंने एक टेबल पर आकर एक एफिडेविट देकर हमारे द्वारा जो पूर्व में शिकायत की गई थी उसके निस्तारण हेतु कॉलोनी को हैंड ओवर कर लिया है जो की पूरी तरह से आधारहीन है अतः उक्त पत्र को पूरी तरह से निरस्त कर सभी संबंधित खिलाफ आवश्यक कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का कष्ट करे।
कॉलोनी का अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक मिशन कंपाउंड में संचालित है जिसको तत्काल प्रभाव से संपूर्ण आदान-प्रदान पर रोक लगाने का कष्ट करें तथा उसमें जो भी पैसे का ट्रांजैक्शन हुआ है उसकी किसी उच्च अधिकारी से जांच कराकर जो पैसे का गमन हुआ है उस गमन में संलग्न सभी पदाधिकारियों खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का कष्ट करें।कॉलोनी के मेन गेट पर दो commercial प्लॉट थे जिसको भू माफिया वीरेंद्र राय एंड कंपनी मैं कॉलोनी के कुछ भू माफियाओं 5 टुकड़ों में रजिस्ट्री कर दी है जबकि जेडीए के अधिकारियों से जब पूछा गया तो उनका क्लियर कहना था कि वह टुकड़ों में नहीं बेचा जा सकता आत उक्त भू माफिया जिन्होंने उत्तर प्लॉट को खरीदे हैं वह निश्चित तौर से यहां पर अनाधिकृत रूप से गतिविधियां करना चाहते हैं जिससे कॉलोनी की ना तो सुंदरता बचेगी और ना ही सुरक्षा अतः आपसे निवेदन है कि उक्त हो रहे निर्माण कार्य को गति से संबंधित लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें।अभी हाल ही में उक्त प्लॉट पर संजीव अग्रवाल संजीव मोदी कॉलोनी को धमकाते हुए अनाधिकृत रूप से अवैध निर्माण कर रहा है जिसमें पूरी कॉलोनी में असंतोष पैदा है अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि उक्त प्लॉट C1 पर श्री संजीव मोदी द्वारा किया जा रहा अवैध निर्माण को तत्काल रोकने का कष्ट करें तथा उस पर आवश्यक कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का कष्ट करें।संजीव मोदी ने कॉलोनी के सार्वजनिक उपयोग में आने वाले फुटपाथ पर एक भारी-भरकम 9 इंची का बोर कराकर उसकी हरित पट्टी को मिटाया और उस पर अनाधिकृत रूप से कब्जा कर लिया है अत भूमाफिया खिलाफ आवश्यक संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कड़ी से कड़ी भू माफिया एक्ट की कार्यवाही करने का कष्ट करें साथ ही साथ इन भू माफियाओं पर गैंगस्टर की भी कार्रवाई अमल में लाने का कष्ट करें। उक्त सभी कॉल नाइजर एवं उक्त को खरीदने वाले समस्त लोग तथा कॉलोनी के ऐसे पदाधिकारी जिन्होंने कॉलोनी की जनता के साथ छल कपट किया है इन सभी की आय से अधिक की संपत्तियां हैं तथा यह सभी लोगों ने अपनी संपत्ति को अवैध रूप से कमाई गई है अतः गैंगस्टर की कार्यवाही कर इन सभी की प्रॉपर्टीओं को कुर्क करने का भी कार्यवाही करने का कष्ट करें।महोदय उक्त श्री संजीव उर्फ संजू मोदी तथा राजा कोई अन्य लोग कुछ अनाधिकृत रूप से जब इन्होंने प्लॉट यहां खरीदना शुरू किया तो सोसाइटी कंजूमर कोर्ट ( उपभोक्ता फोरम) में जाकर उत्तर प्लॉटों पर निर्माण कार्य के लिए स्टे ले रखी थी भूमाफिया अपने बाहुबल और पैसे के दम पर ना तो किसी कोर्ट की स्टे मानते हैं साथ ही साथ पूरी कॉलोनी को धमकाते हैं कि तुम्हारे खिलाफ अनाप-शनाप (376 302 इत्यादि इत्यादि) उल्टे सीधे केस लगवा कर जेल में सड़वा देंगे और पूरी कॉलोनी में दबंगई का माहौल फैलाकर अराजकता का माहौल पैदा करते हैं अतः इनके खिलाफ कोर्ट की अवमानना मानते हुए आवश्यक कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाने का कष्ट करें।
महोदय कॉलोनाइजर भूमाफिया वीरेंद्र एंड कंपनी के द्वारा इसी तरह से भोली भाली जनता के साथ छल कपट किया जाता है और इन्होंने जनता को छल कपट करके एक गिरोह बनाकर उनको लूटा है और अपनी प्रॉपर्टी बनाई है कुछ ही साल पहले यह एक छोटा सा शराब का माफिया था आज अरबों खरबों की प्रॉपर्टी इसने इसी झूठ फरेब के आधार पर बनाई है अतः आपसे निवेदन है कि कॉलोनाइजर श्री वीरेंद्र राय एंड कंपनी के खिलाफ आवश्यक गैंगस्टर की कार्रवाई और भी से कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर हम सभी को न्याय दिलाने का कष्ट करें।
हम सभी कॉलोनी वासियों आपसे विनम्र अनुरोध करते हैं कि उक्त भू माफिया बिल्डर श्री वीरेंद्र &कंपनी से समिति को 54०० स्क्वायर फीट का क्लब हाउस तथा उसी से लगी हुई 8000 स्क्वायर फीट की गार्डन जिसमें सभी सुविधा उपलब्ध हो तथा एक स्विमिंग पूल एवं कंपनी के नियम अनुसार शॉपिंग एरिया प्लॉट C १,,C2 पर अनाधिकृत निर्माण ना हो और जो निर्माण चल रहा उसे तत्काल रुकवाने उपर्युक्त समस्त सुविधाएं बिल्डर से दिलवाने तथा जो प्लॉट यहां कॉलोनी के पदाधिकारियों द्वारा षड्यंत्र के तहत लिए हैं कि समस्त रजिस्ट्री निरस्त करने की आवश्यक कार्रवाई अमल में लाने का कष्ट करें तथा जो लोग इस षड्यंत्र में शामिल है इन के खिलाफ गैंगस्टर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई कर करने का कष्ट करें।इस मौके पर राजेंद्र सिंह यादव उमेश कुमार राजीव कुलश्रेष्ठ नीरज खरे श्रीयन खरे जुगल हरिश्चंद्र दानी रोहित मनोज साहू मनोज कुमार वर्मा मनोज उज्जवल नगरिया इंस्पेक्टर परिहार उमेश कुमार पीयूष पांडे राजेश्वर ओरिया विजय राजेश सेठ विकास जरिया संतोष उज्जवल नगरिया अभिषेक सराओगी आनंद विजयनगर बीएस पवन वर्मा रोहित पांडे बसेड़िया बडोनिया राजेश दमेले नानक राम जीतू सिंधी कुमारी प्रियंका कुमारी रानी अभिलाषा रानी आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे एंव सभी कॉलोनी वासियों ने एक राय होकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।