दिन भर हुई बारिश से गरीब का गिरा आशियाना
जिला ललितपुर की तहसील मड़ावरा का मामला
मड़ावरा(ललितपुर)-बुधवार को दिन भर हुई तेज झमाझम बारिश के कारण जनपद ललितपुर की तहसील मड़ावरा निवासी मोतीलाल सेन का घर गिर गया। घर पर कोई मौजूद नहीं होने के कारण कोई जनहानी नहीं हुई।मोतीलाल सेन द्वारा बताया गया है कि उनके पास रहने को एक ही कच्चा मकान था वह भी बारिश की बजह से गिर गया। ऐसे में हम और हमारा परिवार अब कहां रहेगा। पीड़ित मोतीलाल सेन ने शासन से मदद की गुहार लगाई है।बुंदेलखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण एक तरफ गर्मी से राहत जरूर मिली है वहीं दूसरी ओर यकायक ज्यादा बारिश होने के कारण जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है। बुधवार को बारिश का अलग ही आलम देखने को मिला। यहां सुबह से ही बारिश के बादल छाय रहे और 11 बजे से शाम 4 बजे तक तेज झमाझम बारिश के कारण लोगों का एक जगह से दूसरी जगह आना जाना बंद भी रहा।बारिश की बजह से मड़ावरा निवासी गरीब मोतीलाल सेन का आशियाना भी गिर गया। गनीमत रही गिरते समय घर में कोई मौजूद नहीं था।