ललितपुर-कस्बा बांसी में एक घंटे लाइट के लिए भी तरस गए लोग
ठेकेदार द्वारा डाली जा रही केवल
को लेकर कोई इसका टाइम नहीं है जब मन चाहे जब काम करते हैं चारौं और सड़क से देखो चाय गलियों से अंधेरा ही अंधेरा बढ़ा पसरा दिखाई देता है विद्युत व्यवस्था से लोग काफी परेशानी का अनुभव करते हुए देखने को मिल रहे हैं क्षेत्र के लोगों को 350 मीटर की दूरी तक सड़कों एवं गलियों से उजाला की कोई आशा नहीं दिखाई देती है चाय गली से देखें चाय सड़क से इसी के चलते केविल डालने से बांसी में विद्युत अवस्था का लड़खड़ा जाना एक चर्चा का विषय बन गया है बांसी में विद्युत कटौती घंटों-घंटों के लिए कर दी जाती है इस ओर न कोई जिम्मेदार अधिकारी का ध्यान ना ही जनप्रतिनिधि का।