संवाददाता सुरेन्द्र राजपूत
कस्बा चिरगांव में ईद उल अजहा की नमाज़ ईदगाह में शहर काजी फहीमुद्दीन बरकाती साहब ने अदा कराई और अपने मुल्क के लिए दुआ मांगी गई कि हमारे वतन में खुशहाली रहें और सभी लोगों में इख्लाख बनी रहे और ये त्यौहार कुर्बानी का है इसमें कुर्बानी के साथ साथ लालच, बेईमानी, ईर्ष्या, और सभी गंदे कामों की भी कुर्बानी दे
दुआ में सभी चिरगांव बस्ती रही जिसमें शामिल जामा मस्जिद सदर याकूब खां, और सेकेट्री अफसर अली , मुनब्बर अली, मकबूल, हाजी इरशाद, गोल्डन खां, कासिब खां, रौनक अली, रमीज मंसूरी, इदरीश माते, नहीममुद्दीन काजी, हाजी मुन्ना मिक्रानी, रशीद मुल्ला जी, सालिम अंसारी, शाकिर मिस्त्री, शकूर मिस्त्री, कमाल खां वहीद नेता, मौजूद रहे और साथ में नगर पालिका अध्यक्ष संजले राजा साहब नगर पालिका अधिशासी अधिकारी महोदय जी एवं पर्वत नेता, राजू दीवान पार्षद, रामनरेश यादव, हेमन्त खंताल, मौजूद रहे
गौसिया मस्जिद में जमाली साहब ने ईद उल अजहा की नमाज़ अदा कराई आविद अली, कल्ली, सिराुद्दौला, अयूब अंसारी, हारून खां आदि मौजूद रहे
सुरेन्द्र कुमार राजपूत की रिपोर्ट