संवाददाता सार्थक नायक
गुरसरांय(झांसी)। दैनिक बुंदेलखंड बुलेटिन समाचार पत्र के चेयरमैन और भारतीय जनता पार्टी समर्थक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुरुषोत्तम नारायण श्रीवास्तव के पिता श्री घनश्याम दास श्रीवास्तव का 85 वर्ष की उम्र में 30 जून शुक्रवार को निधन होने पर गुरसरांय में पत्रकारों, साहित्यकारों,विभिन्न,सामाजिक, संगठनों की एक बैठक वरिष्ठ पत्रकार कुंवर रामकुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई जिसमें बुंदेलखंड बुलेटिन के चेयरमैन पुरुषोत्तम नारायण श्रीवास्तव के पिताजी बाबू घनश्याम दास श्रीवास्तव को समाज के हर वर्ग को उनकी बेहतरीन कार्यशैली और उनके द्वारा सर्व समाज के लिए दिए गए योगदान हमेशा यादगार रहेगा बताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उपस्थित सभी लोगों ने 2 मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से शोक संतृप्त आत्मा को धैर्य व उनके परिवार जनों को संकट की इस घड़ी में धैर्य शक्ति प्रदान किए जाने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई और 2 मिनट का मौन धारण किया गया शोक सभा में प्रमुख रूप से सुनील सिंह चौहान,अखिलेश तिवारी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील अध्यक्ष,धर्मेंद्र सोनी बल्ले जिला अध्यक्ष राष्ट्रवादी हिंदू महासभा झांसी,कौशल किशोर पत्रकार तहसील महामंत्री ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन,सुनील कुमार जैन उर्फ चीफ ब्यूरो साधना चैनल, सुरेश सोनी सरसैड़ा, शौकीन खान अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी समर्थन मंच बुंदेलखंड, फूल सिंह परिहार,संदीप श्रीवास्तव, सार्थक नायक,आशुतोष गोस्वामी,हरीश चंद्र नायक, आयुष त्रिपाठी, बलराम पटेल, सोम मिश्रा,कल्लू वर्मा,राजकुमार मिश्रा गरौठा, वेद प्रकाश द्विवेदी, अशोक सेन, संजय श्रीवास्तव सरसैड़ा,अवध बिहारी गाता, आशीष उपाध्याय टहरौली,राकेश कुशवाहा,बाबू सिंह यादव,रिंकू दीक्षित समेत बड़ी संख्या में पत्रकार समाजसेवी और गणमान्य नागरिक शोक सभा में मौजूद रहे।