संवाददाता सार्थक नायक
गरौठा* आज तहसील समाधान दिवस का आयोजन अपर जिलाधिकारी झांसी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के फरियादियों द्वारा मात्र 34 शिकायती प्रार्थना पत्र आये।जिसमें से अधिकारियों ने एक शिकायती प्रार्थना पत्र का मौके पर ही निस्तारण किया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी गरौठा अतुल कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक गोपीनाथ सोनी एवं क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार चौरसिया तहसीलदार वंदना कुशवाहा एवं सभी थाना सर्किल के थानाध्यक्ष एवं वहीं पर तहसील क्षेत्र के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। वही अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जो भी शिकायती प्रार्थना पत्र तहसील दिवस में आए हैं उन प्रार्थना पत्रों का शीघ्र ही निस्तारण किया जाए एवं जो भी कर्मचारी तहसील दिवस में अनुपस्थित रहे हैं उनके ऊपर विधिक कार्यवाही की जाएगी।