संवाददाता सार्थक नायक
पूँछ/गुरसराय। जिले के बेहतरीन टॉप 5 में शुमार थानेदार अरुण कुमार तिवारी को झांसी जिले और जालौन जिले की मुख्य सीमा पर स्थित थाना पूँछ की कमान जिले के पुलिस कप्तान राजेश एस ने सौंपी है। पूँछ थाना सीमा मुख्य हाइवे के साथ साथ क्राइम कंट्रोल की अब महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए 1 जुलाई देर शाम पूँछ थानाध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण करने के बाद 2 जुलाई को पत्रकारों से अनौपचारिक वार्ता में अरुण कुमार तिवारी ने बताया मेरा प्रयास होगा पूँछ थाना क्षेत्र पूरी तरह क्राइम से मुक्त और आम और खासजन को कानून व्यवस्था का धरातल पर शत प्रतिशत पालन करके चाहे ए टू जेड कोई भी क्राइम हो उससे मुक्ति दिलाई जावेगी इसके लिए हमेशा मेरी कार्य शैली आम जनता के सहयोग कानून व्यवस्था में साझेदारी करके अधिकाधिक सूचनाएं संकलन की जाएं ताकि कोई घटना घटने के पहले ही उस पर नियंत्रण किया जा सके उधर पुलिस गस्त से लेकर विद्यालयों,बैंको सार्वजनिक स्थलों पर पूरी थाना पुलिस टीम एक टीम की तरह काम करेगी ताकि आम जनमानस को पूरी तरह कानून व्यवस्था पर विश्वास कायम हो सके तब ही मेरी ड्यूटी सफल मानी जावेगी।