संवाददाता सार्थक नायक
गुरसराय (झांसी) – 6 जुलाई गुरुवार को जहाँ 2 बजे तक तेज उमस से आम लोगों का गुरसराय नगर सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में भीषण उमस भरी गर्मी देखी गई और ठीक 3 बजे से तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली के गिरने से एक महिला की मृत्यु हो गयी। मामला एरच थाना अंतर्गत ग्राम पठा का है जहाँ पर अपने खेत पर बकरियाँ चरा रही महिला कृषक पुखनन देवी उम्र 45 वर्ष पत्नी घासीराम पाल के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से बुरी तरह अचेत होने पर ग्रामीण गुरसराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए जहाँ डॉक्टर ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया।