संवाददाता सार्थक नायक
गुरसरांय (झांसी)।हिंदू उत्थान ब्राह्मण महासभा न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश कुमार शुक्ला की संस्तुति पर राष्ट्रीय महासचिव कमलेश दीक्षित ने नगर के पत्रकार अखिलेश तिवारी को संगठन में युवा मोर्चा का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया है उन्होंने युवाओं को संगठन से जुड़ने की बात कही अखिलेश तिवारी के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर नगर के ब्राह्मण समाज समेत कई सामाजिक संस्थाओं और ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन व्यापारियों राजनीतिको ने पंडित अखिलेश तिवारी के उक्त महत्वपूर्ण पद पर मनोनयन होने पर खुशी का इजहार किया और आशा व्यक्त की है कि अखिलेश तिवारी के उक्त पद पर पहुंचने से क्षेत्र के युवाओं से लेकर छात्रों और सभी वर्गों के उत्थान के लिए एक नया रास्ता मिलेगा खुशी का इजहार करने वालों में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संरक्षक कुंवर राम कुमार सिंह,सुनील चौहान,सार्थक नायक,फूल सिंह परिहार,सुनील जैन डीकु, आशुतोष गोस्वामी,सोम मिश्रा, कौशल किशोर शौकीन खान हरीश चंद्र नायक,आयुष त्रिपाठी वहीं समाजसेवियों में प्रमुख रूप से सुरेश सोनी सरसैड़ा,एडवोकेट सतीश चंद चौरसिया,अवधेश प्रताप सिंह परिहार फौजी, रामनारायण पस्तोर,वेद प्रकाश दुबे,अशोक सेन,संदीप श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।