आरक्षी सुनील कुमार की पदोन्नति होने पर स्टाफजनो ने दी वधाई

संवाददाता ओमप्रकाश उदैनिया

उरई जालौन बिजली चोरी निरोधक दस्ते मे कार्यरत आरक्षी सुनील कुमार की हुई पदौन्नति बने मुख्य आरक्षी! पदौन्नति होने पर उनके उच्च अधिकारियो ने फीती लगाकर नयी जिम्मेदारी दी साथ ही उन्हे वधाई दी! इस दौरान उपस्थित रहे थाना प्रभारी पवन जायसवाल, उप निरीक्षक हरिहर सिंह, उपनिरीक्षक सूर्यप्रताप पटेल, मुख्य आरक्षी परवेज बेग , मुख्य आरक्षी महेन्द्र , मुख्य आरक्षी मनीष शुक्ला आदि!

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *