झाँसी | प्रगति रथ संस्था पिछले कई वर्षों से समाज हित में कार्य करती आ रही है। पर्यावरण संरक्षण एवं समाज हित में अग्रसर समाज सेवियों का सम्मान ऐसे दो विषय हैं जिन पर संस्था निरंतर कार्य करती रहती है। इसी क्रम सीपरी बाजार में हुए भीषण अग्नि कांड में अपनी जान को जोखिम में डालकर महिला थाना अध्यक्ष श्रीमति नीलेश कुमारी एवं उनकी टीम ने लोगों की जान बचाई। उनके इसी जज्बे को सलाम करते हुए संस्था की ओर से श्रीमती नीलेश कुमारी एवं उनकी पूरी टीम को सम्मानित किया गया।
साथ ही प्रत्येक वर्ष संस्था पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 5000 से अधिक पौधे लगाने का उद्देश लेकर विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण करती है, जिसके अंतर्गत आज संस्था के सार्थियों द्वारा महिला थाना के प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया जिसमे आम, अमरूद, जामुन, नीम, आदि फलदायी और छायादायी पौधे लगाए गए। इस कार्यक्रम में महिला थाने से महिला थाना अध्यक्ष नीलेश कुमारी के साथ परिवार परामर्श केंद्र की सदस्याएं एवं वरिष्ठ समाज सेवी सुश्री डॉ. नीति शास्त्री, नीलम गुप्ता, कंचन आहूजा, इंदिरा गुप्ता, शालिनी गुरवक्शानी, डॉ उषा सेन, स्वप्निल मोदी, अमृता गुप्ता, डा. मनीषा जैन, डॉ. संध्या चौहान एवं प्रियंका, महिला थाना कर्मचारी मंजू देवी, किरण, उर्मिला, रजनी, राममूर्ति, प्रशांत कुमार, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में संस्था की सचिव डॉ. संध्या चौहान जी ने उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में संस्था से सचिव डॉ. संध्या चौहान, सना, जरीना खातून, वर्तिका गुप्ता, संतोष शर्मा, वसीम बक्श ने अपना योगदान दिया।