संवाददाता सार्थक नायक
गुरसरांय (झाँसी) -* नगर गुरसरांय के तालाब माता मन्दिर पर तालाब में दो दिन पहले सैकड़ो मछलियों के मरने का मामला सामने आया था। मरी मछलियों के कारण मन्दिर आने वाले भक्तों एवं आसपास में रहने वाले लोगों को तालाब से आ रही गंदी दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है।वहीं लोगों ने आरोप लगाया था कि देखरेख के अभाव में तालाब गंदगी से भरा पड़ा है।ऐसे में मछलियों को सही मात्रा में आक्सीजन की पूर्ति नहीं हो पा रही है।जिससे मछलियों के मरने का सिलसिला जारी है। जब कुछ जागरूक पत्रकारों ने अपने समाचार पत्रों में इस खबर को प्रमुखता से प्रकासित किया तो सूचना मिलने पर उप निदेशक मत्स्य विभाग योगेंद्र सिंह ने टीम को मौके पर भेजा।मत्स्य विभाग की विभागीय टीम ने मौके पर पहुँचकर परीक्षण कर तालाब में ऑक्सीजन की कमी से मछलियों की मौत होना बताया है।विभागीय टीम ने मामले की पूरी रिपोर्ट विभागीय अधिकारियों को तलब की है। अब इस मामले मे आगे क्या कार्यवाही होती हैं को लेकर लोगों की निगाहें शासन की ओर टिकी हुई है।