संवाददाता कृष्णकांत साहू
थाना टहरौली में समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी टहरौली अबुल कलाम की अध्यक्षता में एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी टहरौली आलोक कुमार अग्रहरी थाना प्रभारी भीमसेन पौनियां की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ जिसमें सरिता पत्नी सिंधपाल ने बंटवारा को लेकर आए दिन विपक्षी मारने की धमकी देते रहते है प्रार्थना पत्र के निस्तारण हेतु टहरौली पुलिस ने अपराध संख्या 2/23 के तहत धारा 323,504 के तहत मामला पंजीकृत कर लिया है मुन्नलाल पुत्र रतनलाल समर का पानी खेत में जाने को लेकर शिकायत की कृष्णकांत पुत्र मानसिंह निवासी बंगरी बंगरा ने चकरोड की माप के लिए प्रार्थना पत्र दिया उप जिलाधिकारी टहरौली ने शेष दोनों प्रार्थना पत्रों की मौके पर जाकर निस्तारण के लिए दिए।