संवाददाता रहमत खान
“एक्सीडेंट में घायल वरिष्ठ कांग्रेसी शिरोमणि सिंह सोलंकी के निवास पर मिलने पहुंचे माननीय विधायक घनश्याम सिंह, मान पूर्व विधायक फूल सिंह बरैया, प्रदेश महासचिव अशोक दांगी बगदा एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामकिंकर गुर्जर जी।”
– एक्सीडेंट में घायल वरिष्ठ कांग्रेसी का हाल-चाल जानने पहुंचे जिले के कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गण।
दतिया – दिनांक 19 जुलाई 2023 को दतिया हेरिटेज गार्डन में आयोजित आईबीसी 24 चैनल द्वारा डिबेट में शामिल होकर बाइक से इंदरगढ़ के लिए लौट रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व सरपंच शिरोमणि सिंह सोलंकी एवं उनके साथ में जिला उपाध्यक्ष सनत दुबे एवं जिला महामंत्री सोनू चौहान थे अचानक गाय के रोड पर आ जाने से एक्सीडेंट हो गया था जिसमें वरिष्ठ कांग्रेसी शिरोमणि सिंह सोलंकी विशेष रूप से घायल हो गए थे। जिनका हालचाल जाने के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक माननीय फूल सिंह बरैया जी, माननीय सेवड़ा विधायक घनश्याम सिंह जी प्रदेश महासचिव अशोक दांगी बगदा जी एवं कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रामकिंकर गुर्जर जी सोलंकी जी के निज निवास पर मिलने पहुंचे और उनकी कुशलता एवं हालचाल जाना वरिष्ठ नेताओं के साथ में नारायण सिंह बाबूजी, जगन्नाथ अहिरवार, यतेद्र सिंह गुर्जर, राजकुमार पटेल, संदीप दांगी। अखिलेश सिंह चौहान, पुष्पराज सिंह राजपूत केपी सिंह यादव, राकेश धाकड़, सरपंच सुकरण सिंह तोमर, रज्जन खान आदि भी साथ में मिलने पहुंचे।