संवाददाता सार्थक नायक
*गुरसरांय* गुरसरांय थाना अंतर्गत आने वाले रामनगर चुंगी के समीप गुरसराय स्कूल से अपने गांव जा रहे छात्र संदीप कुमार पुत्र राघवेंद्र निवासी ग्राम बछैह थाना गुरसराय को चिरगांव से गुरसराय की तरफ आ रही मोटरसाइकिल वाहन क्रमांक UP93BM0864 ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल ब साइकिल सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें राहगीरों की मदद से आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय लाया गया जहां पर मोटरसाइकिल सवार महिला की हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया।