संवाददाता सार्थक नायक
गुरसरांय (झांसी)। अति जल बर्षा से गुरसरांय मैं बाढ़ जैसे हालात और आवागमन से लेकर लोगों के घरों में पानी घुस जाने से बड़े पैमाने पर लोगों की गृहस्थी का सामान जहां बर्बाद हो गया है वहीं दूसरी ओर बाजार में कई दुकानदारों की दुकानों में पानी भर जाने से दुकानदारों को उनके दुकान का सामान बहुत बड़ी मात्रा में खराब हो जाने से व्यापारियों को भी काफी आर्थिक क्षति पहुंची है इसी को देखते हुए गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत स्वयं कस्बे के मुख्य बाजार और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जहां भ्रमण किया वहीं जिलाधिकारी झांसी रविंद्र कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत एडीएम एडीएम राजस्व एवं आपदा प्रबंधन को गुरसराय राजस्व विभाग की टीम और नगर पालिका की टीम संयुक्त रूप से बना कर तुरंत मौके पर सर्वे करने और आपदा की इस घड़ी से युद्ध स्तर पर कैसे निपटा जा सके 3 अगस्त गुरुवार को देर शाम तक जहां बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया।बचाव और राहत कार्य युद्ध स्तर पर लाने की चलाने की रणनीति बनाई बनाई इस दौरान क्षेत्रीय विधायक जवाहर लाल राजपूत ने कस्बे के जागरूक लोगों और पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया की सभी के सहयोग और वास्तविक स्थिति का आंकलन करके जल्द से जल्द यहां पर आपदा प्रबंधन द्वारा लोगों को राहत दिलाने का मेरा जहां प्रयास होगा वही भविष्य में अति वर्षा से कैसे निपटा जा सके पानी के निकासी के लिए सभी एंगल पर विचार कर स्थाई तौर से पानी जल्द से जल्द निकल सके और भविष्य में अति वर्षा से इसकी पुनरावृत्ति ना हो इस संबंध में पूरी सक्रियता से काम किया जावेगा। उधर एडीएम राजस्व एवं आपदा प्रबंधन रामसुरेश वर्मा ने कई जगह जाकर स्थलीय निरीक्षण किया इस दौरान अधिशासी अधिकारी को अतिक्रमण जल्द हटाने और नालों की सफाई कराए जाने के बारे में अधिशासी अधिकारी को तुरंत कार्यवाही करने को कहा कई जगह गंदगी अतिक्रमण देखकर एडीएम का पारा सातवें आसमान पर चड़ गया।और उन्होंने अधिशासी अधिकारी को कड़े लहजे में चेतावनी देते हुए तुरंत युद्ध स्तर पर मौके पर अतिक्रमण और सफाई कराए जाने के निर्देश दिए।राजस्व की टीम में लेखपाल सदर मनोज कुमार शुक्ला तो नगरपालिका की ओर से अधिशासी अधिकारी अरविंद कुमार मौजूद रहे। नगर पालिका मैं अधिशासी अधिकारी के अलावा कोई स्टाफ ना होने पर भी उन्होंने नाराजगी जताई। गुरसराय में मातवाना मोहल्ला में सर्वाधिक अति वर्षा से नुकसान हुआ है और वहां पर स्थलीय निरीक्षण में कोई भी अधिकारी ना पहुंचने पर आम लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं होती रही। पंजाब नेशनल बैंक के पास कटरा बाजार में मेन रोड पर मोहल्ले वासी और व्यापारियों ने विधायक एवं एडीएम से कहा कि अतिक्रमण और गंदगी ना हटने से पूरे कस्बे की हालात बहुत खराब है इस पर एडीएम ने लोगों को जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया।