संवाददाता सार्थक नायक
गरौठा* आज माह के प्रथम शनिवार को तहसील सभागार गरौठा मैं तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन श्वेता साहू उपजिलाधिकारी गरौठा की अध्यक्षता,अरुण चौरसिया पुलिस क्षेत्राधिकारी गरौठा,वंदना कुशवाहा तहसीलदार गरौठा की उपस्थिति में किया गया! आज बारिश होने की वजह से तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में अन्य दिनों की अपेक्षा कम फरियादी पहुंचे! आज राजस्व विभाग के 6,पुलिस विभाग के 5,विकास का 1 तथा अन्य 3 प्रार्थना पत्र सहित कुल 15 शिकायती पत्र आए! जिनमें से 2 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया ! तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस विभाग,जल विभाग,नगर पंचायत,विद्युत विभाग,शिक्षा विभाग,स्वास्थ्य विभाग,वन विभाग सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे!