सुरेंद्र कुमार राजपूत की रिपोर्ट
पुलिस सूचना के अनुसार एसआई मिथिलेश कुमार रामबहादुर सिंह तथा सिपाही सुमित व राहुल के साथ सुलतानपुरा ओवर ब्रिज के पास संदिग्ध व्यक्ति तथा वाहन की चेकिंग कर रहे थे तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक युवक बरल बाईपास पर खड़ा हुआ है जो सूअर चोरी मैं लिप्त है पुलिस मुखबिर के बताए हुए स्थान पर पहुंची तो पुलिस को अपनी ओर आता देख वह भागने लगा पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी कर उसको पकड़ा और पकड़ कर थाने लाई और उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम मिथुन वाल्मिक पुत्र साबर वाल्मीक निवासी ग्राम बमरौली थाना मोठ जिला झांसी बताया जिसके पास से 315 बोर का तमंचा तथा दो जिंदा कारतूस बरामद हुई और उसने जानकारी से बताया कि मैंने अपने साथी राजेश अहिरवार तथा इंदल बाल्मीकि साथ चिरगांव से सूअर चोरी किए थे जिन को बेचने जा रहे थे पुलिस ने मामले की छानबीन कर मिथुन के खिलाफ धारा 411 तथा 3 बटा 25 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा