संवाददाता कृष्णकांत साहू
टहरौली – तहसील टहरौली में पदस्थ पूर्ति निरीक्षक देवनाथ प्रसाद का क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी के पद पर प्रमोशन होने के बाद चित्रकूट जिले में तबादला होने पर तहसील सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित कोटेदारों तथा समाजसेवी लोगों ने देवनाथ प्रसाद को शाल व श्रीफल देकर तथा फूल-मालाएं पहनाकर सम्मानित कर कार्यकाल के दौरान उनके द्वारा किए कार्यों की प्रशंसा की।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता राजकुमार दीक्षित “रिंकू” बार संघ सचिव भानूप्रताप पटेल रजिस्टार रामदुलारे, पूर्ति लिपिक नितिन शाक्य, सतीश चन्द्र आपरेटर प्रहलाद गौतम कोटेदार ओमप्रकाश तिवारी, जितेन्द्र सिंह सतपुरा, शिवदयाल घुरैया, रामप्रसाद रनयारा, प्रहलाद कुमार, रामलाल भाटिया, राजेश कुमार चंदवारी, संजय कुमार पाल, महेश आर्य , गिरीश राय विवेक सहित कई सामाजिक लोग मौजूद रहे।